हेमंत शर्मा,रायपुर। सोशल मीडिया के दौर में ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम देना ट्रेंड सा हो गया. ज्यादातर पढ़े लिखे लोग ही ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां एक बार फिर महिला के खाते से एक ही दिन में अलग-अलग किश्तों में 2 लाख रुपए पार कर दिए गए. इंटरनेट बैंकिंग फिर से चालू करवाने पर महिला को पैसे निकाले जाने की जानकारी मिली.
सिविल लाइन टीआई आर के मिश्रा के मुताबिक शांति नगर निवासी आकृति अग्रवाल, जो वर्तमान में बैंगलोर में रहती है. उसका एसबीआई बैंक में खाता है. वो इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करती थी. सितंबर महीने में उसका इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक हो गया था. जिसे रिएक्टीवेट कराने रायपुर आई थी. जब बैंकिंग फिर से चालू हुआ, तब पता चला कि 49 बार में 2 लाख 1 हजार 606 रुपए खाते से पहले ही निकाल लिए गए है. छोटी-छोटी रकम इतने बार में निकाले गए हैं, जिससे लगता है कि शॉपिंग करने के लिए पैसे का इस्तेमाल किया गया है. मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- गूगल में दिये बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया और हो गया अकाउंट खाली, सीआरपीएफ का एएसआई हुआ ठगी का शिकार
बता दें कि इससे कुछ दिनों पहले तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ का सहायक उपनिरीक्षक साधु सिंह खाते से सहायता करने के नाम पर यूपीआई नंबर मोबाइल में डालवाकर खाते से 81 हजार रुपए पार कर दिया था. वहीं राखी थाना इलाके में मंत्रालय में कृषि विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ सुमन देवांगन के खाते से ठगों ने फोन पे के जरिए 2 लाख 43 हजार 794 रुपए निकाल लिए थे.