देहरादून। उत्तराखंड में राजभवन का नाम बदल कर “लोक भवन” कर दिया गया है। गृह मंत्रालय भारत सरकार के 25 नवंबर 2025 को जारी पत्र और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह की मंजूरी के बाद यह बदलाव आधिकारिक रूप से लागू हो गया है। जारी अधिसूचना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उत्तराखंड के दोनों राजभवन देहरादून लोक भवन और नैनीताल लोक भवन के नाम से जाने जाएंगे।

बता दें कि राज्य बनने के बाद राजभवन को बीजापुर हाउस, न्यू कैंट रोड में अस्थायी रूप से स्थापित किया गया था। जिसे बाद में देहरादूनके सर्किट हाउस को राजभवन में परिवर्तित किया गया। सुरजीत सिंह बरनाला राज्य के पहले राज्यपाल थे, जिन्होंने 25 दिसंबर 2000 को यहां निवास ग्रहण किया। अब इसका नाम देहरादून लोक भवन कर दिया गया है। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने बदलाव के कारणों की जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि लोक’ जोड़ने का उद्देश्य जन-केंद्रित शासन, राजसी छवि से हटकर लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।

READ MORE: मुख्य सचिव ने की शारदा कॉरिडोर, टनकपुर–बागेश्वर रेलवे लाइन समेत कई परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश…

देहरादून-नैनीताल को लेकर अधिसूचना जारी

राज्यपाल सचिवालय उत्तराखंड ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या 7/10/2025 (Pan)-M&G दिनांक 25 नवम्बर, 2025 तथा राज्यपाल, उत्तराखण्ड की स्वीकृति के क्रम में देहरादून तथा नैनीताल विथत “Raj Bhavan” “राजभवन का नाम अधिकारिक रूप से Lok Bhavan” “लोक भवन किया जाता है। समत्त आधिकारिक प्रयोजनार्थ राजभवन उत्तराखण्ड (Raj Bhavan, Uttarakhand) को अब से लोक भवन, उत्तराखण्ड (Lok Bhavan, Uttarakhand) कहा जाएगा।