मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने के मुद्दे पर चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दू 3 मई तक का इंतजार करें. इसके बाद जो मस्जिद लाउडस्पीकर नहीं निकालते हैं, उसके बाहर लाउडस्पीकर लगाएं और वो पांच बार नमाज पढ़ें तो पांच बार हनुमान चालीसा बजाएंगे.

राज ठाकरे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अगर मै राजनीतिक सभा लेता हूं तो लाउडस्पीकर के लिए मुझे परमिशन लेनी पड़ती है. गणपति का त्योहार होता है, नवरात्रि का अवसर होता है तो हमें लाउडस्पीकर की अनुमति लेनी पड़ती है. इनको रोज पांच बार अजान के लिए परमिशन कौन देता है. ये कब परमिशन मांगते हैं. और मुझे लगता है कि बहुत हो गया. आज तक सब लोग बर्दाश्त करते आए हैं. और मुस्लिम समाज को भी यह बात समझ में आनी चाहिए कि यह धार्मिक मुद्दा नहीं है, बल्कि सामाजिक मुद्दा है. इसमें न मस्जिदों की कोई बात आती है, न उनकी प्रार्थना की कोई बात आती है. बात सिर्फ लाउडस्पीकर की, और लाउडस्पीकर की कोई जरूरत नहीं है.

राज ठाकरे ने कहा कि मुस्लिमों को लगता है कि अगर उनका धर्म देश से बड़ा है, या कानून से बड़ा है, तो वह है नहीं. वहीं दिल्ली के जंहागीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथवार पर कहा कि ऐसी बात का जवाब भी उसी तरह से देना चाहिए. अन्यथा उनको यह बात समझ में नहीं आएगी.