धौलपुर के बाड़ी कस्बे में मां राजराजेश्वरी मंदिर का करीब 50 वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर है. इस मंदिर का पिछले 7 सालों से जीर्णोद्धार कार्य चल रहा था. आमजन के सहयोग से करीब तीन करोड़ की लागत से यह मंदिर अब बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में मां राजराजेश्वरी गुफा में से निकल कर अपने नवीन भवन में विराजने जा रही हैं. जिसको लेकर मंदिर के जगदम्बा ट्रस्ट द्वारा 8 से 15 जनवरी तक विशेष पूजा आयोजित की गई है और माता रानी की स्थापना का कार्य चल रहा है. ऐसे में आमजन के लिए माता रानी के दर्शन एवं पट बंद रहेंगे.

पिछले सात सालों में करीब 2 साल कोरोना महामारी के चलते निर्माण कार्य नहीं हो पाया था. लेकिन अब लगातार पिछले 3 वर्ष से यह कार्य तीव्र गति से हुआ है. ऐसे में माता रानी का मंदिर बनकर तैयार है. इस पर करीब 3 करोड़ रुपए की लागत आ चुकी है और दानदाताओं का सहयोग लगातार जारी है. ऐसे में मां राजराजेश्वरी मंदिर के नवीन भवन में विराज रही हैं. जिसको लेकर कैला देवी करौली से 15 सदस्य ब्राह्मण बुलाये गए है. जो विशेष पूजा अर्चना के साथ माता रानी की स्थापना के भवन यज्ञ करेंगे. Read More – बालों को शैम्पू करें पर ये गलतियां करने से बचें, नहीं तो जल्दी बाल हो जाएंगे खराब और कमजोर …

इससे पूर्व नगर में मंदिर में स्थापित होने जा रहे देवी-देवताओं को नगर भ्रमण कराया जाएगा. जिसके लिए शोभायात्रा 8 जनवरी रविवार को निकाली गई. जहां देखो वहां माता रानी की भक्ति ही दिखाई दी. इस दौरान शिव परिवार, विध्नहर्ता गणेश, संकट मोचक हनुमान जी, लांगरा, जलदेवी, सिद्ध बाबा, शनिदेव सहित तमाम देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ कई टन वजन के पीतल के शेर नगर भ्रमण पर निकले और मातारानी की तस्वीर जब आगे आगे निकली तो सभी नगरवासी मां राजराजेश्वरी मंदिर के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े. 15 जनवरी तक मातारानी के दर्शन आमजन के लिए बंद रहेंगे.