Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजन लाल सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने विभिन्न योजनाओं की घोषणाएं करते हुए सभी वर्गों को साधने की कोशिश की। हालांकि, बजट भाषण के दौरान विधानसभा में कई बड़े नेताओं की अनुपस्थिति सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई। जब सरकार बजट पेश कर रही थी, तब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के वरिष्ठ नेता सदन में मौजूद नहीं थे।

सत्ता पक्ष से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा गैरमौजूद रहे, जबकि विपक्ष की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट भी सदन में नजर नहीं आए। वरिष्ठ नेताओं की इस अनुपस्थिति को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों ने सवाल खड़े किए हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बजट सत्र में सरकार अपने एक साल के विजन और जनता के लिए योजनाओं को प्रस्तुत करती है, ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण होती है। पहले के समय में बजट पेश होते वक्त सभी बड़े नेता सदन में मौजूद रहते थे, जिससे सदन में संतुलित माहौल बना रहता था और अनावश्यक हंगामे से बचा जा सकता था।
विश्लेषकों का यह भी मानना है कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति से उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। क्या वे धीरे-धीरे सक्रिय राजनीति से दूरी बना रहे हैं, या फिर यह सिर्फ एक संयोग था? यह सवाल सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पढ़ें ये खबरें
- ENG vs IND 3rd TEST: लॉर्ड्स में जीती हुई बाजी कैसे हार गई टीम इंडिया? ये रही 5 बड़ी वजहें
- भक्तिभाव से गूंज उठी अवंतिका नगरी: श्रावण के पहले सोमवार पर महाकाल की भव्य सवारी निकली, यहां करें भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
- AI और रोबोटिक्स जैसे अत्याधुनिक विषयों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जोर दे रही सरकार, कैंपस प्लेसमेंट पर भी फोकस
- Sawan 2025: पहले सोमवार को ओंकारेश्वर में महादेव की भव्य सवारी, नर्मदा में नौका विहार और नगर में श्रद्धा का ज्वार
- छत्तीसगढ़ में साइबर विशेषज्ञ की नियुक्ति में देरी पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र सरकार से मांगा जवाब