Rajasthan news: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो गई. इस लिस्ट में 33 लोगों को जगह मिली है. गांधी परिवार की अंतिम मुहर लगने के बाद इसे जारी किया गया है.
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस 50 से 100 नामों की सूची में विधायकों, मंत्रियों या वरिष्ठ नेताओं के नाम नहीं होंगे. इनके बजाय मुवा नेताओं के चेहरे दिखेंगे. दिल्ली में सीईसी की मीटिंग के बाद सूची को अंतिम रूप दे दिया गया था की अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास मौजूद सूची को घोषित ही किया जाना शेष था.
बता दें कि राजस्थान में पहले 23 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए चुनाव आयोग ने इसे 25 नवंबर कर दिया। वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
देखें लिस्ट
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR