Rajasthan Crime News: डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिला के कुंआ थाना क्षेत्र से शर्मसार करने वाला घटना सामने आ रहा है. जहां जीजा ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग साली से दुष्कर्म कर फरार हो गया है. आरोपी घर जंवाई है उसके चार बच्चे भी है. आरोपी ने अपनी नाबालिग साली को मजदूरी करने के बहाने भगा कर ले गया. जिसके बाद आरोपी से घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद पिता के साथ पीड़िता ने थाने पहुंचर आरोपी के खिलाफ अपहरण और रेप की केस दर्ज कराई. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबंद्व कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
इस मामले में कुंआ थानाधिकारी गोपालनाथ ने मीडिया को बताया कि पीड़िता 16 साल की है. इस मामले के संबंध में उसके पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी की शादी 30 वर्षीय रमेंशचंद्र के साथ करवाई थी. इनके चार बच्चों भी है. आरोपी गुजरात के मेहसाणा में मजदूरी करता था. 2 जुलाई 2022 को दामाद अपनी नाबालिग साली को भी गुजरात में मजदूरी करने के बहाने गांव से ले गया था.
आरोपी ने किया फोन बंद
मजदूरी के नाम पर आरोपी ने अपनी साली को दूसरे जगह लेकर भाग गया. जिसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया. परिवार के लोगों ने दोनों को ढूंढने लगे, लेकिन दोनों का कोई पता नही चल सका. काफी दिनों बाद परिवार के लोगों ने दोनों को ढूंढने में सफल रहे. और घर लेकर आए, परिवार द्वारा पूछने पर नाबालिग साली ने जीजा की पूरी करतूत बता दी. मामले का खुलासा होने पर आरोपी दामाद मौके पर फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
- Kitchen Tips: खाने का स्वाद बढ़ाने वाले करी पत्ते को इस तरह लंबे समय तक करें स्टोर, स्वाद और ताजगी दोनों रहेंगे बरकरार
- खंभे को स्कैन करें और पाएं समस्या से निजात : महाकुंभ मेले में की गई ये शानदार व्यवस्था, कुछ भी परेशानी होने पर सिर्फ करना है ये काम
- किसान की निर्मम हत्या: शराब पीकर दबंग बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से पीटा, फिर गले में पैर रख सुला दी मौत की नींद
- 16 जनवरी को शहडोल में 7वीं इन्वेस्टर समिट: CM डॉ मोहन बोले- तीन लाख 75 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश के प्रस्ताव, VC के जरिए उद्योगपतियों से किया संवाद
- Breaking News : कांग्रेस ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट …