जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह 3.9 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:07:02 बजे आया.
एनसीएस ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए बताया, “भूकंप की तीव्रता: 3.9, दिनांक: 07/08/2025, 10:07:02 IST, अक्षांश: 24.09 उत्तर, देशांतर: 74.88 पूर्व, गहराई: 10 किमी, स्थान: प्रतापगढ़, राजस्थान.” घटना को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.