Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में इस बार अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी आदि की जप्ती का नया रिकॉर्ड बना है। दरअसल पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही सख्ती एवं निर्वाचन विभाग के समन्वय और मुस्तैदी के चलते साल 2023 में जप्ती का आंकड़ा एक हजार करोड़ को पार कर गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार बीते जून माह से अब तक 648 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है। साथ ही 9 अक्टूबर, 2023 से अब तक बीते 15 दिनों में 244 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है।

इस दौरान पुलिस, आयकर सहित अन्य एजेन्सियों द्वारा 39 करोड़ 30 लाख रुपए नकद जब्त किए गए। वहीं आबकारी विभाग, पुलिस, जीएसटी विभाग और आरपीएफ द्वारा 20 करोड़ 12 लाख रुपए मूल्य की 10 लाख 60 हजार 855 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा 46 करोड़ 76 लाख रुपए के ड्रग्स एवं मादक पदार्थ जब्त किए गए। पुलिस, आयकर, कस्टम, जीएसटी और आरपीएफ ने 30 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना-चांदी एवं अन्य बहुमूल्य धातुएं जब्त की गईं हैं। इसी तरह अलग-अलग एजेन्सियों द्वारा 84 करोड़ 22 लाख रुपए की फ्रीबीज़ तथा अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें