Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। जगह-जगह नाकेबंदी कर पुलिस वाहनों की जाच कर रही है। इसी के तहत अजमेर पुलिस ने एक ज्वैलर समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

इनकी कार से 53 लाख रुपए नगद, 4 किलो 250 ग्राम चांदी और 940 ग्राम सोना बरामद किया गया है। पुलिस अब पूछताछ में जुटी है। साथ ही रामगंज थाना पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दे दी है।

सीओ रामचंद्र चौधरी के अनुसार अजमेर एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर रामगंज चौकी नाके पर जिला स्पेशल टीम और रामगंज थाने की टीम के द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक कार की तलाशी ली गई तो उसमें 53 लाख नगद रुपए, 4 किलो 250 ग्राम चांदी और 940 ग्राम सोना बरामद हुआ। कार में सवार लोग इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी, सोना-चांदी को जब्त कर लिया है। इस मामले में पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार ज्वैलर सोना-चांदी और कैश मदार क्षेत्र से पीसांगन ले जा रहा था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें