Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। जगह-जगह नाकेबंदी कर पुलिस वाहनों की जाच कर रही है। इसी के तहत अजमेर पुलिस ने एक ज्वैलर समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
इनकी कार से 53 लाख रुपए नगद, 4 किलो 250 ग्राम चांदी और 940 ग्राम सोना बरामद किया गया है। पुलिस अब पूछताछ में जुटी है। साथ ही रामगंज थाना पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दे दी है।
सीओ रामचंद्र चौधरी के अनुसार अजमेर एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर रामगंज चौकी नाके पर जिला स्पेशल टीम और रामगंज थाने की टीम के द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक कार की तलाशी ली गई तो उसमें 53 लाख नगद रुपए, 4 किलो 250 ग्राम चांदी और 940 ग्राम सोना बरामद हुआ। कार में सवार लोग इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी, सोना-चांदी को जब्त कर लिया है। इस मामले में पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार ज्वैलर सोना-चांदी और कैश मदार क्षेत्र से पीसांगन ले जा रहा था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी