Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने में महज 6 दिन ही बचे हैं। वहीं अब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने 70 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

बता दें आज भाजपा ने इसी संबंध में एक अहम बैठक दिल्ली में बुलाई है। जिसमें बचे हुए 76 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बची हुई सीटों पर फैसला हो जाएगा, जबकि एक-दो दिनों में उम्मीदवारों की सूची सामने आ सकती है।

इस बारे पार्टी के नेताओं का कहना है कि पार्टी में अंतिम समय तक टिकट की प्रक्रिया चलती रहती है और यह एक रणनीति के तहत किया जाता है। मगर राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा भले ही इस मामले में कुछ कह रही है मगर राजस्थान में टिकटों की घोषणा में हो रही देरी के पीछे स्थानीय स्तर पर नेताओं के अंदर गुटबाजी को अहम माना जा रहा है।

आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों मे कई दौर की बैठक के बाद भी बची हुई 76 सीटों पर अब तक आम सहमति नहीं बन पाई है। जिसके कारण ही भाजपा की लिस्ट अभी तक अटकी हुई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें