Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने में महज 6 दिन ही बचे हैं। वहीं अब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने 70 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
बता दें आज भाजपा ने इसी संबंध में एक अहम बैठक दिल्ली में बुलाई है। जिसमें बचे हुए 76 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बची हुई सीटों पर फैसला हो जाएगा, जबकि एक-दो दिनों में उम्मीदवारों की सूची सामने आ सकती है।
इस बारे पार्टी के नेताओं का कहना है कि पार्टी में अंतिम समय तक टिकट की प्रक्रिया चलती रहती है और यह एक रणनीति के तहत किया जाता है। मगर राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा भले ही इस मामले में कुछ कह रही है मगर राजस्थान में टिकटों की घोषणा में हो रही देरी के पीछे स्थानीय स्तर पर नेताओं के अंदर गुटबाजी को अहम माना जा रहा है।
आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों मे कई दौर की बैठक के बाद भी बची हुई 76 सीटों पर अब तक आम सहमति नहीं बन पाई है। जिसके कारण ही भाजपा की लिस्ट अभी तक अटकी हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यहां तस्करी करना आसान है? प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से डोर टू डोर खपाए जा रहे चाइनीज लहसुन, पहचान में ना आए इसलिए पेस्ट बनाकर बेच रहे तस्कर
- हर्षा रिछारिया को लेकर स्वामी आनंद स्वरूप का बड़ा बयान, बोले- कुछ भी हो जाए, उसे नहीं करने देंगे अमृत स्नान
- ‘इससे बड़ी दुर्गति और क्या हो…’, मोकामा में हुए गैंगवार पर राजद ने नितीश सरकार को घेरा, कहा- इसे कौन सा राज कहेंगे?
- MP में ध्वजारोहण पर सियासत: कांग्रेस ने 26 जनवरी के आदेश को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, BJP ने कमलनाथ सरकार का ऑर्डर किया पोस्ट
- स्कूल में दो अजगर सांप निकलने से मचा हड़कंप, एक घंटे की मशक्कत के बाद सर्परक्षक की टीम ने सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा