जोधपुर. राजस्थान में आज 9 जजों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने नवनियुक्त 9 न्यायाधीशों को सोमवार सुबह दस बजे जोधपुर में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई। जिससे दो साल बाद इनकी पुन: शपथ नहीं होगी।

जयपुर पीठ के न्यायाधीश वीडियो कॉफ्रेंसिंग (वीसी) से समारोह में जुड़े। निवर्तमान अतिरिक्त महाधिवक्ता गणेश राम मीणा, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार उपमन व डॉ. नुपूर भाटी, राजेन्द्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेन्द्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर व आशुतोष कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

महिला न्यायाधीशों की संख्या हुई तीन
राजस्थान हाई कोर्ट में महिला जजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। डॉ.भाटी के शपथ लेने पर राजस्थान हाईकोर्ट में तीन महिला न्यायाधीश हो गए। न्यायाधीश रेखा बोराना और न्यायाधीश शुभा मेहता पहले से कार्यरत हैं।

हो गई थी भर्ती रद्द
अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग में अधिवक्ता कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट में पहले न्यायाधीश नियुक्त गणेश राम मीणा ने वर्ष 2004 में एडीजे भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के परीक्षा रद्द करने से साक्षात्कार ही नहीं हो पाए।

वकालत में एआई का इस्तेमाल
नवनियुक्त न्यायाधीश डॉ.नुपूर भाटी ने वकालत में एआई का प्रयोग कर पेपरलेस वर्किंग को बढ़ावा दिया। आईपैड ने ही उनके साथ फाइलों का स्थान ले लिया, जिस पर ऐप के माध्यम से वर्चुअल फाइल भी स्टोर रखती हैं।