Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 62 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनूं में सबसे ज्यादा 71.97%, चूरू मे 69.67%, गंगानगर 68.64% नागौर 67.82% दिव्यांगजनों ने मतदान किया। भरतपुर में सबसे कम 44.37% दिव्यांगजनों ने मतदान किया।

lok_sabha_elections_2024ink

निर्वाचन ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 81.9%, अलवर लोकसभा के तिजारा विधानसभा क्षेत्र में 78.19% दिव्यांगजनों ने मतदान किया। अलवर लोकसभा क्षेत्र के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 21.71% दिव्यांगजनों ने मतदान किया।

निर्वाचन क्षेत्रवार दिव्यांगजनों का मतदान प्रतिशत

गंगानगर : 68.64
बीकानेर : 63.56
चूरू : 69.67
झुंझुनूं : 71.97
सीकर : 64.57
जयपुर ग्रामीण : 58.15
जयपुर : 62.93
अलवर : 62.78
भरतपुर : 44.37
करौली-धौलपुर : 54.97
दौसा : 55.12
नागौर : 67.82

6 बूथों पर मतदान 91-100% तक मतदान

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 24370 बूथ में से 6 बूथों पर मतदान प्रतिशत 91-100% के बीच रहा। 23 बूथ पर 0-10%, 11 बूथ पर 10-20%, वोटर टर्नआउट रहा। सर्वाधिक 8866 बूथों पर मतदान प्रतिशत 51-60% तथा 7602 बूथों पर 61-70% मतदान हुआ।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें