Rajasthan News: राजस्थान में बढ़ते सड़क हादसों और एम्बुलेंस की देरी से पहुंचने की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने गृह विभाग से मांग की है कि 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाओं को जीपीएस आधारित लाइब लोकेशन ट्रैकिंग से जोड़ा जाए। इससे इमरजेंसी कॉल्स पर तुरंत कॉलर की लोकेशन ट्रेस हो सकेगी और एम्बुलेंस कम समय में घटनास्थल पर पहुंच सकेगी।

एनएचएम डायरेक्टर डॉ. अमित यादव ने एसीएस होम को पत्र लिखकर इसकी मांग की। उन्होंने बताया कि फिलहाल 108 और 104 कॉल सेंटर्स पर यह सुविधा नहीं होने से रिस्पॉन्स टाइम बढ़ रहा है। अभी ऑपरेटर को कॉलर से फोन पर लोकेशन पूछनी पड़ती है जो फिर एम्बुलेंस ड्राइवर को मैसेज से भेजी जाती है।
इस प्रक्रिया में कई बार लोकेशन सही से ट्रेस न होने से देरी हो जाती है, जिससे गंभीर घायलों की जान खतरे में पड़ सकती है। वहीं मोबाइल जीपीएस आधारित लाइव लोकेशन ट्रैकिंग सुविधा केवल 112 टोल-फ्री आपातकालीन नंबर पर आने वाली कॉल्स के लिए ही उपलब्ध है।
पढ़ें ये खबरें
- 6.72 लाख आयुष्मान कार्ड, 283 आरोग्य मंदिर; LG वी.के. सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा में रेखा गुप्ता सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
- दूषित पानी कांड के बाद इंदौर आ सकते हैं राहुल गांधी, जीतू पटवारी ने दिए संकेत, 11 जनवरी को न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस
- बिहार में भगवान भरोसे स्वास्थ्य सेवाएं: सासाराम सदर अस्पताल से डिलीवरी मरीज को टांका लगाती महिला सफाई कर्मी की तस्वीर वायरल
- आवारा कुत्ते ने ‘क्रिश’ पर किया हमला: सिर को बुरी तरह नोंचा, खून से लथपथ भाई को मौत के मुंह से खींच लाई बहन
- माधव टाइगर रिजर्व सीमा से बाहर निकली मादा टाइगर, गाय का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

