Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित 20 महिला प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. इस बार चुनाव में 183 महिला उम्मदवारों ने चुनाव लड़ा जिसमें 20 प्रत्याशी विजयी हुई. इनमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौ-नौ महिला प्रत्याशियों ने चुनाव जीता जबकि दो निर्दलीय महिला उम्मीदवारों ने चुनाव में बाजी मारी.

इस बार चुनाव में कांग्रेस ने 28 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा जबकि भाजपा ने 20 महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया. इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी करीब 20 महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा लेकिन उसकी किसी महिला प्रत्याशी को चुनाव में सफलता नहीं मिली. इसी तरह अन्य दलों ने भी महिलाओं को चुनाव लड़ाया लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई.

प्रदेश की 16वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने वाली पार्टी भाजपा की जिन नौ महिला प्रत्याशियों ने चुनाव जीता उनमें झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती वसुंधरा राजे, विद्याधरनगर से सांसद दिया कुमारी, अजमेर दक्षिण से पूर्व मंत्री एवं विधायक अनीता भदेल, बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धी कुमारी, लाडपुरा से विधायक कल्पना देवी, राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सोजत से विधायक शोभा चौहान, पूर्व विधायक रही मंजू बाघमार तथा नौक्षम चौधरी शामिल है.

इसी तरह कांग्रेस की चुनाव जीतने वाली प्रत्याशियों में मंडावा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रीटा चौधरी, कुशलगढ़ से विधायक रमिला खड़िया, धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह, बामनवास से विधायक इंद्रा, अनूपगढ़ से शिमला नायक, नोखा सुशीला डूडी, हिंडौन से अनीता जाटव, भोपालगढ़ से गीता बरवड़

एवं चौमू से डा शिखा मील बराला शामिल हैं. इनके अलावा चुनाव जीतने वाली दो निर्दलीय महिला प्रत्याशियों में बाड़मेर से प्रियंका चौधरी एवं बयाना से त्रतु बानावत शामिल है. चुनाव जीतने वाली इन महिला विधायकों में राजे सर्वाधिक छह बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंची जबकि भदेल पांचवीं बार, सिद्धीकुमारी चार, रीटा चौधरी एवं शोभारानी कुशवाह 3-3 एवं दिया कुमारी, इंद्रा, मंजू बाघमार, दीप्ति माहेश्वरी, रमिला खड़िया, कल्पना देवी 2-2 बार तथा शिखा मील, शिमला नायक, सुशीला डूडी, नौक्षम चौधरी, ऋतु बानावत, अनीता जाटव, गीता बरवड़ एवं प्रियंका चौधरी पहली विधायक बनकर विधानसभा पहुंची है. प्रदेश में आजादी के बाद अब तक हुए 16 विधानसभा चुनाव में 218 महिला प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. इनमें कई महिलाएं एक से अधिक बार भी चुनाव जीता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें