Rajasthan News: राजस्थान में बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं। इस बीच खबर है कि जयपुर में तीन बहन भाई की मौत हो गई। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और मरने वालों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ित परिवार को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सरकार ने तीनों बहन भाई में से हर एक को 4 लाख आपदा एवं राहत कोष से देने के का निर्देश दिया समेत मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मृतक के परिजन को एक 1 लाख की आर्थिक सहायता देने के लिए निर्देश दिए हैं।
विश्वकर्मा थाना पुलिस के अनुसार हादसा ध्वज नगर वार्ड नंबर 5 के करीब हुआ है। पीड़ित परिवार बिहार के रहने वाले हैं। तीनों बच्चों के पिता बैजनाथ काफी समय से जयपुर में परिवार के साथ रह रहे हैं, जो प्राइवेट जॉब करते हैं। जिस घर में रह रहे हैं वह कुछ दिन पहले ही बनाया था। उसमें दो मंजिल गहरा बेसमेंट था, जिसमें पूरा परिवार सोया हुआ था।
आपको बता दें कि जयपुर में बारिश के चलते स्थिति काफी खराब हो गई है। कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ में कल्पना से कहीं अधिक भीड़, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का बड़ा बयान, बोले- पूरे दुनिया में बज रहा भारत का डंका
- नकली पुलिस ने बुजुर्ग महिला को बनाया ठगी का शिकार, धमकाकर 4 लाख के जेवर उतरवाए और नकली थमाकर हो गए फरार, तलाश में जुटी पुलिस
- JSSC CGL पेपर लीक: CID को मिले सबूत की होगी फॉरेंसिक जांच, 22 को हाईकोर्ट में सुनवाई
- Jiwaji University फर्जीवाड़ा: हटाए जा सकते हैं कुलगुरु, राज्यपाल ने जताई नाराजगी, फर्जी कॉलेज को मान्यता देने के मामले में EOW ने दर्ज की है FIR
- लुधियाना पश्चिम सीट खाली, 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य