सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मात्र 9 साल की एक बच्ची की स्कूल में इंटरवेल के दौरान टिफिन खाते-खाते अचानक गिर पड़ी. स्कूल प्रशासन ने तत्काल बच्ची को प्राथमिक उपचार दिलाया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से करने तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया है.

इंटरवेल के दौरान अचानक गिर पड़ी बच्ची
जानकारी के अनुसार, मृतका प्राची कुमावत, निवासी भोमियाजी की ढाणी, दांतारामगढ़ के आदर्श विद्या मंदिर में चौथी कक्षा की छात्रा थी. सोमवार की सुबह वह रोज़ की तरह स्कूल आई थी. लगभग 11 बजे इंटरवेल के समय वह टिफिन खोलकर खाना खा रही थी, तभी अचानक घबराहट हुई और वह वहीं जमीन पर गिर पड़ी.
शिक्षकों ने तुरंत पहुँचाया अस्पताल
घटना के बाद स्कूल के स्टाफ ने उसे संभाला और तुरंत नजदीकी सरकारी डिस्पेंसरी में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया और परिजनों को भी सूचना दी. बच्ची की हालत थोड़ी सामान्य लगने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल ले जाने की सलाह दी.
एंबुलेंस में बिगड़ी हालत, नहीं बच सकी जान
बच्ची को एंबुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा था कि तभी अचानक उसकी हालत दोबारा खराब हो गई. उसे दोबारा अटैक आया और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया.
स्कूल में पसरा मातम
नन्ही प्राची की मौत की खबर सुनकर स्कूल और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को छुट्टी देकर घर भेज दिया. परिजनों और ग्रामीणों के लिए यह घटना किसी सदमे से कम नहीं है.
कम उम्र में हार्ट अटैक से हो रही मौतों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं, और इस हादसे ने एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक