Rajasthan News: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के बाद सरहदी क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. खासतौर राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में पाकिस्तान बॉर्डर के पास कड़ी निगरानी जारी है. इसी बीच भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, उसने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तारबंदी को पार करके भारतीय इलाके में घुसपैठ की थी.

तारबंदी क्रॉस करके भारतीय सीमा में घुसा युवक
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के मिठी जिले के छाछरो तहसील के नवातला गांव निवासी 25 वर्षीय हिंदल पुत्र वर्षो भील ने भारत पाक बॉर्डर पर तारबंदी क्रॉस कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर लिया. आरोपी पशुओं के बाड़े में छुपकर बैठा था. तभी स्थानीय निवासी जेठाराम की नजर उस पर पड़ गई. सतर्क ग्रामीण ने तुरंत उसे दबोच लिया और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को सौंप दिया.
खुफिया एजेंसियां करेंगी पूछताछ
BSF ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद पाक नागरिक हिंदल को सेड़वा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे बाड़मेर जिला मुख्यालय लाया जाएगा, जहां खुफिया एजेंसियों व अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम उससे पूछताछ करेगी. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी युवक के पास कोई हथियार, संदिग्ध सामग्री या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है.
उसने अपना नाम-पता सही बताया है, लेकिन वह किस मकसद से और किस जगह से तारबंदी काटकर या चढ़कर भारत में घुसा, इसकी जांच की जा रही है. इस घटना के बाद से सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और पूरे बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
पढ़ें ये खबरें
- मुंबई में 11 फीसदी डुप्लीकेट वोटर्स, महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले बड़ा खुलासा, राजनीतिक पार्टियों के बीच मचा कोहराम
- पानी बना जानलेवा! एक ग्रामीण की मौत के बाद भी नहीं चेते अधिकारी, अब दूसरे गांव में 50 से अधिक लोग बीमार
- इंसानियत हुई तार तार: 80 साल की वृद्धा को बदमाशों ने बांधकर बेरहमी से पीटा अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
- Team India Next Coach : खतरे में गौतम गंभीर की कुर्सी!…ये 3 दिग्गज हैं कोचिंग के लिए बेहतर विकल्प, लिस्ट में विदेशी धुरंधर भी शामिल
- Bastar News Update: अतिथि शिक्षकों की बहाली की मांग तेज… कर्मचारियों ने काम बंद आंदोलन का दिया अल्टीमेटम… ग्रामीण विकास के लिए मंजूर हुई करोड़ों की राशि… धान खरीदी केंद्र का मंत्री ने किया निरीक्षण
