Rajasthan News: जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। क्रीड़ा परिषद को सुबह 9:13 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था कि “ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब SMS स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।” यह धमकी ऐसे समय पर मिली है जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद राजस्थान को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
यह ईमेल ‘पाकिस्तान जेके वेब’ नाम की मेल आईडी से आया है इसमें लिखा है- ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे. अगर हो सके तो सबको बचा लो।’ अज्ञात लोगों ने इस बॉम्ब ब्लास्ट को ‘प्रभाकरा दिविज’ नाम दिया गया है।
ईमेल देखते ही परिषद के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा बलों की टीमें पहुंचीं और स्टेडियम को खाली कराया गया। पूरे स्टेडियम परिसर और आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद
बम की धमकी के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी साउथ दिगंत आनंद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्टेडियम को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और आमजन की एंट्री बंद कर दी गई है। साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब जयपुर को इस तरह की धमकी मिली हो।
- 3 अप्रैल को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद लगभग 200 कमरों की तलाशी ली गई थी।
- 20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
- 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत देश के 100 से अधिक एयरपोर्ट्स को भी बम धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिसमें लिखा था, “दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं… सब जगह होगा बूम… बूम… बूम…”
पढ़ें ये खबरें
- उज्जैन के 2 भाइयों ने खरीदा BSF का पुराना प्लेन: लग्जरी होटल में करेंगे तब्दील, श्रद्धालु भी ले सकेंगे आनंद
- झूठे बयान दर्ज कराने का आरोप, EOW/ACB के अधिकारियों को नोटिस, भूपेश बघेल ने किया पोस्ट
- राहुल को MP-MLA सेशन कोर्ट से बड़ी राहत: निगरानी याचिका हुई निरस्त, मुजफ्फरनगर दंगों पर दिया था विवादित बयान
- Today’s Top News : 1.5 करोड़ के इनामी समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, रायपुर में कवि कुमार विश्वास बांधेंगे समां, मुख्य सचिव ने हाई लेवल मीटिंग में सचिवों को दिए निर्देश, 32 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त, व्यापारी का 90 लाख कैश से भरा बैग बस से पार, सौम्या चौरसिया पर EOW ने लगाया 50 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सिवनी लूट कांड: SDOP पूजा पांडेय समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 3 करोड़ मिलने पर आपस में बांट लिए थे हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए