Rajasthan News: प्रदेश में हाल ही पुलिस बेड़े के लिए चयनित हुए 10 हजार सिपाहियों को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नियुक्ति पत्र देंगे। संभवतः यह कार्यक्रम 10 जनवरी को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में आयोजित किया जाएगा। शाह के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले सात जनवरी से आरपीए में ही देश के पुलिस अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इसकी तैयारियां जोरों पर है।

राजस्थान पुलिस में सभी जिलों, कमिश् नरेट, आरएएसी, काली बाई बटालियन, दूरसंचार आदि में 10 हजार पदों के लिए सिपाहियों का चयन किया गया है। इनको नियुक्ति पत्र देने के लिए आरपीए में दस जनवरी को वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पुलिस में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र देने का यह पहला कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहमति दे दी है।
6 राजस्थान पुलिस में भर्ती किए गए सभी 10 हजार सिपाहियों को एक साथ नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम है। इसके लिए फिलहाल 10 जनवरी की तारीख तय की गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है।
राजीव शर्मा, पुलिस महानिदेशक राजस्थान
पढ़ें ये खबरें
- डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के निर्देश, प्रशासनिक अधिकारी व शांति समिति के सदस्य रहे मौजूद
- CM डॉ. मोहन ने नई दिल्ली से दावोस रवाना होने के पहले दिया संदेश, कहा – भारत की आर्थिक मजबूती के लिए महत्वपूर्ण मंच है वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम
- भारत और EU ऐतिहासिक व्यापार समझौते के करीब, दावोस में उर्सुला वॉन डेर लेयेन की घोषणा
- एक झटके में जिंदगी खत्मः ट्रेन की चपेट में आने से 16 साल की किशोरी गई जान, जानिए मौत से पहले मामा से क्या कहा था?
- BCCI बदलने जा रहा है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ढांचा, रोहित और कोहली को लग सकता है बड़ा झटका

