Rajasthan News: कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के बाद से सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान की सरकार के मंत्री ने भी बजरंग दल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान और कर्नाटक अलग नहीं है। राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने राजस्थान में भी बजरंग दल पर बैन किए जाने के सवाल पर कहा कि कर्नाटक और राजस्थान अलग-अलग नहीं हैं।

अगर यहां भी बजरंग दल के लोग अगर अपराध करेंगे, गलत काम करेंगे, तो हम विरोध करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि RSS, बजरंग दल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की भर्ती कर अपराध करवाए जाते हैं। मॉब लिंचिंग करवाते हैं। धर्म के नाम पर लोगों के साथ मारपीट की जाती है।

मंत्री मेघवाल ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी ने बजरंगबली का विरोध नहीं किया, देवताओं के नाम पर दल बनाकर लगातार अपराध किया जा रहा है, हम विरोध इसका कर रहे हैं। अगर राजस्थान में भी हमें महसूस होगा कि बजरंग दल के नाम पर अपराध किए जा रहे हैं। जय श्रीराम के नारे लगाकर आपराधिक काम हो रहे हैं, तो हम इसकी छूट कतई नहीं देंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें