Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के खनिज समृद्ध बाड़मेर जिले में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड के वितरण में कथित गड़बड़ी ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जिला प्रशासन पर अपने क्षेत्र के हक का बड़ा हिस्सा काटने का आरोप लगाते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने प्रशासन को नोटिस थमाकर चार हफ्तों में पूरा ब्योरा मांगा हैं।

डीएमएफटी फंड खनन कंपनियों से वसूले रॉयल्टी का 10-30 फीसदी हिस्सा होता है, जो प्रभावित गांवों में पानी, सड़क, स्कूल, अस्पताल और जल संरक्षण जैसे कामों के लिए खर्च होता है। भाटी का दावा है कि शिव क्षेत्र के खनन पट्टों से अरबों का फंड आता है, मगर मीटिंग में उनके हिस्से का ज्यादातर पैसा काटकर गैर-खनन इलाकों में बांट दिया गया। उन्होंने इसे ‘जनता के हक की चोरी’ बताया और कहा, “प्रशासन से कारण पूछा तो मुंह फेर लिया। अब अदालत ही इंसाफ देगी।”
हालिया डीएमएफटी बैठक में जिला कलेक्टर ने चार विधानसभाओं के लिए 103 करोड़ रुपये मंजूर किए। इसमें बाड़मेर को सबसे ज्यादा 65 करोड़, शिव को 18 करोड़, गुड़ामालानी को 15 करोड़ और चौहटन को मात्र 5 करोड़ मिले। भाटी बोले, “शिव का हक दोगुना से ज्यादा था, फिर भी काटा गया। कोर्ट ने साफ कहा हैं-जो बांटा, उसकी पूरी रिपोर्ट पेश करो।”
पढ़ें ये खबरें
- BJP नेता के लॉज पर पुलिस का छापा: बिना सूचना ठहरे मिले दो कपल, होटल संचालक गिरफ्तार, VIDEO वायरल
- Durg-Bhilai News Update: आवास विवाद में बीएसपी के पक्ष में रहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला… 7 दिन के नवजात की जिदंगी बचाने बनाया ग्रीन कॉरिडोर… निलंबित आरक्षक को एसएसपी ने किया बर्खास्त… हुडको में रेल्वे पटरी के किनारे कब्जे पर चलेगा बुलडोजर…
- 2,434 करोड़ का Banking फ्रॉड: RBI को दी गई जानकारी, शेयर बाजार तक मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
- 4 दिन पहले हुई हत्या का खुलासाः 2 बदमाशों ने 2 नाबालिग के साथ उतारा था मौत के घाट, सीने में घोंपा था चाकू
- मुंह ना खोल पाए इसलिए सुला दी मौत की नींद! पुलिस कस्टडी में हमले से घायल विनय त्यागी की थमी सांसें, मौत के साथ ही दफन हो गया 750 करोड़ का राज

