Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवी का पार्थिव शरीर सोमवार रात जयपुर से अजमेर पहुंच गया। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान शाम को उनका निधन हो गया था। यह खबर मिलते ही पूरे अजमेर में गहरा शोक छा गया।
उनकी पार्थिव देह को संत कंवर राम निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां परिजन, शुभचिंतक और समर्थक श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।

इंदिरा देवी के निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक, सामाजिक संगठनों और महिला समूहों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उनके निवास स्थान पर पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और शहर के गणमान्य लोग लगातार शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी अजमेर आगमन प्रस्तावित है। वे देवनानी परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और परिजनों को सांत्वना देंगे।
इस दौरान प्रशासन ने निवास स्थान के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। शहर के कई लोग देवनानी परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य परीक्षक, राजपत्र में अधिसूचना जारी
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात

