Rajasthan News: जयपुर. केंद्रीय अन्वेक्षण ब्यूरो (सीबीआई) ने सैन्य दुर्ग अभियंता कार्यालय, एमईएस, कोटा में कार्यरत एक सहायक सैन्य दुर्ग अभियंता (एजीई/ संविदा) को शिकायतकर्ता से 1,10,000 रुपए की रिश्वत की मांग करने एवं स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया है.

सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. एजीई नरेंद्र कुमार राय पर आरोप है कि उन्होंने सैन्य दुर्ग अभियंता कार्यालय, कोटा में परिवादी के लंबित बिलों को पास करने के मामले में 1,50,000 रु. एवं शिकायतकर्ता की पूर्व की निविदाओं को बढ़ाने के लिए 10000 रु. की मांग की थी.

इस पर सीबीआई ने मामले की शिकायत की पुष्टि होने पर शिकायतकर्ता से 110,000 रु. की रिश्वत/अनुचित लाभ की मांग करने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद सीबीआई ने एजीई के कोटा स्थित कार्यालय एवं गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित आवास की तलाशी ली जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें