Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में अफसरों की तैनाती का काम लगभग पूरा हो चुका है. भाजपा सरकार का यह सीएमओ पहले से अधिक ‘पावरफुल’ माना जा रहा है. अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी लगते आए हैं, लेकिन पहली बार प्रमुख सचिव के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव भी लगाया गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल को सीएमओ में पहले नियुक्ति दी. इसके बाद प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता को लगाया. दो अन्य आइएएस संदेश नायक और सिद्धार्थ सिहाग पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं.
पिछली सरकारों में प्रमुख सचिवों ने ही संभाली कमान: पिछली कांग्रेस सरकार में सीएमओ में एक ही प्रमुख सचिव थे, शेष सचिव और अन्य स्तर के अधिकारी लगाए गए थे. वर्ष 2020 में सीएमओ में तैनात अजिताभ शर्मा जब प्रमुख सचिव बने तो उनकी नियुक्ति सीएमओ से बाहर कर दी गई थी.
सीएमओ में प्रमुख सचिव के रूप में कुलदीप रांका कार्यरत थे. वसुंधरा सरकार में भी प्रमुख सचिव ही तैनात रहे. तन्मय कुमार सीएम के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत थे. उन्हें पहले सचिव लगाया गया था, बाद में उनका प्रमोशन हो गया. 2008 में कांग्रेस सरकार में यही परम्परा रही थी. सेवानिवृत्त आइएएस श्रीमंत पांडे को लगा रखा था. वे पहले सचिव लगे बाद में सीएमओ में रहते हुए ही प्रमोशन हुआ और वे सीएम के प्रमुख सचिव बने.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे