Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को भरतपुर जिले के नदबई पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी की। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 72 लाख किसानों के खातों में 718 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, और राज्य सरकार उसी भावना को आगे बढ़ा रही है।
दो साल में 7,000 करोड़ से ज्यादा की मदद
राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पौने दो साल में किसानों को 7,031 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। इसके साथ ही राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अतिरिक्त 3,000 रुपये प्रतिवर्ष किसानों को दे रही है। अब तक 70 लाख से अधिक किसानों को 1,355 करोड़ रुपये की राशि सीधे खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।
केंद्र और राज्य की दोनों योजनाओं के तहत अब तक किसानों को कुल 8,386 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। इसी क्रम में चौथी किस्त के रूप में 718 करोड़ रुपये और वितरित किए गए हैं।
अपने पैतृक गांव अटारी में लोगों से की मुलाकात
नदबई कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। सीएम ने गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना की, पैदल परिक्रमा की और अपने मित्र के निधन पर उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : नए कांग्रेस जिलाध्यक्षों की पहली बैठक आज, रायपुर-इतवारी समेत 12 ट्रेनें रद्द, महतारी वंदन: 4.18 लाख महिलाओं को कराना होगा KYC, डीटीपी ऑपरेटर और ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर के लिए आवेदन 29 तक, आज से 15वीं राज्य स्तरीय सीनियर नेट स्पर्धा …समेत पढ़ें अन्य खबरें
- ‘एन्यूमरेशन फॉर्म समय पर जमा करें…’, जालौन जिलाधिकारी ने SIR अभियान की समीक्षा, कहा- एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज नहीं होना चाहिए
- Rajasthan News: डोटासरा और जूली का आरोपः राजस्थान में SIR प्रक्रिया में काटे 29 लाख वोट
- रांची:हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या…पहले काटी गर्दन, फिर टुकड़े किए; सिर-धड़ को अलग-अलग दफनाया
- Rajasthan News: एकल पट्टा मामला; जनहित में नहीं थी अभियोजन वापसी की अर्जी- राजस्थान सरकार

