Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। भाई-बहन के प्रेम और स्नेह के प्रतीक इस पर्व पर वीरांगनाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों, डॉक्टरों, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी बहनों और स्कूल-कॉलेज की छात्राओं ने उन्हें राखी बांधी। ब्रह्मकुमारिज संस्थान की चन्द्रकला दीदी और अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी गीता शर्मा को भी रक्षासूत्र बांधा।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मौके की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भाई-बहन के अटूट रिश्ते और समाज में समरसता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बहनें परिवार को संजोने और संस्कार देने में अहम भूमिका निभाती हैं, इसलिए उनका स्थान हमारी संस्कृति में सर्वोपरि है।

उन्होंने उपस्थित बहनों से आह्वान किया कि वे पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहें और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित लोगों तक पहुंचाने में मदद करें। छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि साहस और शिक्षा से सशक्त बनी बहनें ही देश और प्रदेश को आगे ले जाएंगी। इस अवसर पर बहनों ने महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की, जबकि मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।

इसी दिन, राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को एस.ओ.एस. बालग्राम की बालिकाओं और ब्रह्मकुमारिज की बहनों ने राखी बांधी। राज्यपाल ने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का पावन पर्व है, जो भाई-बहन के स्नेह और भाइयों द्वारा बहनों की सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है।

पढ़ें ये खबरें