Rajasthan News: जयपुर. प्रताप नगर इलाके में कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की 21 वर्षीय बेटी के अपहरण का मामला सामने आया है. युवती ने पिता को फोन कर कहा कि कुछ लड़के पीछे पड़ गए हैं. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. उसकी स्कूटी मंगलवार सुबह एयरपोर्ट रोड पर लावारिश मिली है. घटना के विरोध में परिवार के लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में प्रदर्शन किया. पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी अभिलाषा सोमवार शाम को स्कूटी से सब्जी लेने एनआरआइ सर्कल गई थी. 13 मिनट बाद ही उसका अपहरण हो गया. खुद को संकट में देख उसने 6.03 पर मदद के लिए पिता को कॉल किया था. इसके बाद मंगलवार सुबह उसकी स्कूटी एयरपोर्ट रोड पर मिली. अभिलाषा दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक की छात्रा है. वह दो माह की छुट्टी लेकर आई थी. एफआइआर में केसावत ने ज्ञान सिंह, हरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, जयसिंह, शिवराज सिंह, कस्तूरी देवी पर संदेह जताया है. आरोप लगाया है कि उन्होंने कुछ दिन पहले उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

 उधर, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. ज्ञान सिंह ने गोपाल केसावत के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला सांगानेर थाने में दर्ज करवाया था. जिसमें पांच दिन पहले गोपाल केसावत जमानत पर छूटा है.