Rajasthan News: चूरू जिले की रतनगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार बेचने के आरोप में पार्षद के पति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पार्षद पति के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था।

रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणियाके अनुसार पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई थी। रतनगढ़ के वार्ड संख्या 42 निवासी अजय कुमार कंडारा के पास अवैध हथियार बरामद होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पिस्टल फारूक से खरीदने की बात कबूल।

पार्षद पति से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए रतनगढ़ के वार्ड संख्या 21 निवासी उमर फारूक (29) को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फारूक की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। फारूक रतनगढ़ के वार्ड 21 निवासी पार्षद का पति है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें