Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात बदमाश महिपाल को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट और खंडेला SHO इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया।

पुलिस ने 12 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ा
हमले की सूचना मिलते ही आरएसी (RAC) के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हालात काबू में आए। पुलिस ने 12 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर अजीतगढ़ थाने लाया।
SP ने खुद संभाला मोर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीकर एसपी भुवन भूषण यादव रातभर मौके पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए रखी। डाला वाली ढाणी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
कैसे हुआ हमला?
अजीतगढ़ थाना पुलिस टीम बदमाश महिपाल को गिरफ्तार करने के लिए गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी पहुंची थी। लेकिन वहां बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिससे टीम को पीछे हटना पड़ा। अब पुलिस आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘भारत पर उंगली उठाने वालों की खैर नहीं’, तिरंगा यात्रा में योगी का बड़ा बयान, कहा- जनाजे में कोई रोने वाला नहीं मिलेगा
- पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा: 20 दिन बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौटे; भारत ने भी रेंजर्स को लौटाया
- दुल्हन के गले में वरमाला डाल रहा था दूल्हा, लड़कों ने किया ऐसा काम कि होने लगी मारपीट, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
- PM मोदी ने NDA के सभी मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बुलाई बैठक, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी करेंगे साझा
- IPL 2025: प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे अफ्रीका के यह 8 खिलाड़ी, इन 3 टीमों के लिए सबसे ज्यादा नुकसान