Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की पहली पारी के दौरान बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने बताया कि धौलपुर और उदयपुर में दो अभ्यर्थियों की जानकारी में मिसमैच पाया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इन अभ्यर्थियों ने पहले किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह डमी परीक्षा दी थी। इस मामले की सूचना जांच एजेंसियों को दे दी गई है।

पहली पारी में 88.24% उपस्थिति
पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली पारी में कुल 3 लाख 38 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 88.24% ने परीक्षा में हिस्सा लिया। बोर्ड अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यह जानकारी साझा की। अभ्यर्थियों के अनुसार, पहली पारी का पेपर औसत स्तर का रहा। करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और गणित जैसे विषय आसान थे, जबकि रीजनिंग का हिस्सा कुछ हद तक कठिन रहा। अभ्यर्थियों का मानना है कि पेपर के आसान होने के कारण कट-ऑफ अधिक रह सकती है।
6 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 3705 पटवारी पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, जिनमें से जयपुर में सर्वाधिक 1 लाख 33 हजार अभ्यर्थियों के लिए 176 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
धौलपुर और उदयपुर में जानकारी मिसमैच के मामले को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड ने जांच एजेंसियों को सूचित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों की समस्या को उजागर किया है।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब में 11वीं कक्षा में ‘Entrepreneur’ विषय अनिवार्य, स्कूलों में चिंता
- खैरबरपख्तून में TTP का पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला : विंग कमांडर सहित 11 सेना के जवानों की मौत, कई घायल
- Bastar News: सहारा निवेशकों के लिए राहत की उम्मीद, साइबर ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश, दशहरा के बाद मावलीभाटा मेले में उमड़ा जनसैलाब, न्यू बस स्टैंड से हिरोली तक सड़क जर्जर…
- कौन है यह सीक्रेट निवेशक? ixigo में 16% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव, कौन खरीदने वाला है हिस्सेदारी ?
- अस्पताल की छत से आत्महत्या का प्रयास, VIDEO: इमारत के आखिरी मंजिल की बाउंड्री वॉल पर बैठी युवती, महिला गार्ड ने बातों में उलझाकर ऐसे बचाई जान