Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की पहली पारी के दौरान बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने बताया कि धौलपुर और उदयपुर में दो अभ्यर्थियों की जानकारी में मिसमैच पाया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इन अभ्यर्थियों ने पहले किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह डमी परीक्षा दी थी। इस मामले की सूचना जांच एजेंसियों को दे दी गई है।

पहली पारी में 88.24% उपस्थिति
पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली पारी में कुल 3 लाख 38 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 88.24% ने परीक्षा में हिस्सा लिया। बोर्ड अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यह जानकारी साझा की। अभ्यर्थियों के अनुसार, पहली पारी का पेपर औसत स्तर का रहा। करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और गणित जैसे विषय आसान थे, जबकि रीजनिंग का हिस्सा कुछ हद तक कठिन रहा। अभ्यर्थियों का मानना है कि पेपर के आसान होने के कारण कट-ऑफ अधिक रह सकती है।
6 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 3705 पटवारी पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, जिनमें से जयपुर में सर्वाधिक 1 लाख 33 हजार अभ्यर्थियों के लिए 176 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
धौलपुर और उदयपुर में जानकारी मिसमैच के मामले को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड ने जांच एजेंसियों को सूचित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों की समस्या को उजागर किया है।
पढ़ें ये खबरें
- बड़ी खबरः युवक कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में विवाद, ऐलान फिलहाल होल्ड, इंटरव्यू के बाद प्रदेश लौटे यश घनघोरिया, अभिषेक परमार, देवेंद्र सिंह
- टेरर मॉड्यूल को लेकर एक और बड़ी खबर : J&K पुलिस ने महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया, कर रही थी आतंकियों की मदद ; कार से राइफल और जिंदा कारतूस बरामद
- 3 लाख घूस मांगने के मामले में MLA को मिली क्लीन चिट! DFO नेहा पर मानहानि का केस करेंगी अनुभा मुंजारे, कहा- मोहरा बनाकर बदनाम करने की साजिश थी
- डॉ. राजेंद्र लकपाले संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त, कुलाधिपति ने जारी किया आदेश
- लुधियाना : ढोल बजाकर ढूंढा जा रहा 1 करोड़ की लॉटरी का विजेता, एक महीने बाद नहीं हो सकेगा क्लेम
