Rajasthan News: जुनैद-नासिर हत्याकांड : भरतपुर पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले में दो मुस्लिम युवकों की कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या के मामले में मोनू मानेसर समेत 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोरक्षकों के कई मामलों में हरियाणा के मोनू मानेसर का नाम कई बार आ चुका है।
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के अनुसार जुनैद और नासिर के अपहरण, मारपीट और हत्या मामले में FIR में मोनू मानेसर सहित 21 आरोपियों का नाम दर्ज किया है। आरोप है कि सभी ने सबूत नष्ट करने, वित्तीय मदद व आश्रय देने और अन्य आरोपियों को फरार होने में मदद की थी।
बता दें कि इससे पहले भरतपुर पुलिस ने 22 फरवरी को नौ आरोपियों नूंह के रिंकू सैनी, अनिल व श्रीकांत पंडित, कैथल के कालू जाट, करनाल के किशोर, भिवानी के मोनूव गोगी, जींद के विकास व शशिकांत शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिन 21 आरोपियों का नाम दर्ज किया गया है, उनमें हरियाणा के गुरुग्राम से मोहित उर्फ मोनू मानेसर, नूंह से लोकेश सिंगला बादल व तुषार, चरखी दादरी से विशाल जेबली, प्रवेश और रवींद्र, जींद के राजवीर व सुखविंदर, करनाल के शिवम आदि शामिल हैं।
वहीं इस मामले में मोनू राणा और गोगी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले फरवरी माह में रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ 16 मई को कामां अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था।
बता दें कि भरतपुर निवासी जुनैद और नासिर के जले शव 16 फरवरी को बरामद हुए थे। पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन के अंदर शव बरामद किया। जुनैद और नासिर का कथित रूप से हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के सदस्यों ने अपहरण किया और उनके साथ मारपीट की। बाद में उनकी हत्या कर दी गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चलती गाड़ी बनी आग का गोलाः अचानक धू-धू कर जल उठी THAR, जानिए फिर चालक का क्या हुआ?
- Delhi Election Voting: दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट में 63.83% मतदान
- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर
- Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में फिर AAP सरकार या BJP करेगी कमाल, कांग्रेस का ‘पंजा’ करेगी खेल? थोड़ी देर में एग्जिट पोल के नतीजे
- जेल प्रहरी की गुंडई! दोस्तों के साथ मिलकर की सब-इंस्पेक्टर की पिटाई, Video Viral होते ही पुलिस ने दबोचा