Rajasthan News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए 850 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 4 करोड़ 30 लाख रुपए बताई जा रही है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी के अनुसार जोधपुर के हुक्का बार और उच्च शिक्षण संस्थानों के आस-पास गांजे की भारी मात्रा में खपत होने की जानकारी पुलिस को मिली थी।

जिसके बाद ऑपरेशन शंकर के तहत कार्रवाई शुरू की। टीम को जानकारी मिली थी कि उड़ीसा और आंध्रप्रदेश की सीमा पर स्थित सिलेरु कस्बे से गांजा आता है। यह नशे की बड़ी खेप भी वहींं से आई थी। एनसीबी के अनुसार गौरा होटल के पास फिटकास में जाने वाले रास्ते पर एक पिकअप में डिलीवरी हो रही थी। जहां से एनसीबी ने अनिल बिश्नोई निवासी विश्नोई की ढाणी को पकड़ा है। गाड़ी में गांजे के 71 पैकेट मिले।

उसने बताया कि कुछ देर पहले ही भागीरथ बिश्रोई के यहां उसने डिलीवरी दी है। जिसके बाद एनसीबी की टीम स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर भागीरथ के घर पहुंची। एनसीबी ने उसके घर से गांजे के 99 पैकेट बरामद किए हैं। दोनों जगह से कुल 850 kg गांजा बरामद हुआ है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें