Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक निर्दयी पिता ने अपनी 5 महीने की जुड़वां बेटियों को जमीन पर पटककर मार डाला और उनके शवों को घर से करीब दो किलोमीटर दूर एक खाली भूखंड में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बेटे की चाहत में बना हत्यारा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अशोक यादव बेटा चाहता था और इसी को लेकर गुरुवार रात पत्नी अनीता से उसका झगड़ा हुआ था। दंपति की पहले से 5 साल की एक बेटी भी है। इसी बेटे की चाहत में उसने निर्दयता की सारी हदें पार कर दीं और अपनी मासूम बेटियों की जान ले ली।
घटनास्थल सील, शव बरामद
घटना की सूचना लड़कियों के मामा सुनील यादव ने कोतवाली थाना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने दोनों बच्चियों की हत्या कर शव कलेक्ट्रेट के पास दफना दिए। सूचना मिलते ही एसडीएम राजवीर यादव और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। शुक्रवार सुबह शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिया गया।
पहले पत्नी को पीटा, फिर मासूमों को उतारा मौत के घाट
उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, जुड़वां बच्चियों का जन्म 4 नवंबर 2024 को हुआ था, तभी से परिवार में विवाद चल रहा था। गुरुवार रात आरोपी ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, फिर क्रूरता से अपनी दोनों बच्चियों को उठाकर जमीन पर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी और उसके परिजनों ने बच्चियों को दफना दिया। शवों को छिपाने के लिए उनके ऊपर पत्थर और झाड़ियां डाल दी। पुलिस ने आरोपी पिता अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में जिंदा आदमी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा! मुंह से निकल रहा था खून, ड्यूटी छोड़ भागने लगे डॉक्टर
- Gold-Silver Price Update: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए अपने शहर का रेट
- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को मिली बड़ी उपलब्धि, नैक ने दिया A+ ग्रेड
- इंदौर में दर्दनाक हादसा, बारिश में दीवार गिरने से 3 लोगों की दबकर मौत
- Asia Cup 2025: बाबर आजम को ठुकराया, 15.11 की औसत वाले ‘फुस खिलाड़ी’ को दी जगह, कहीं उल्टा ना पड़ जाए PCB का ये दांव