Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर की सहायक कलेक्टर प्रियंका बिश्नोई का निधन हो गया है। उनका इलाज अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। प्रियंका के परिवार ने पहले इलाज कर रहे जोधपुर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हाल ही में 1 सितंबर को प्रियंका का स्थानांतरण नगर निगम उपायुक्त के पद पर किया गया था।

जोधपुर के निजी अस्पताल में एक बीमारी के इलाज के दौरान प्रियंका बिश्नोई की हालत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार रात उनका निधन हो गया। प्रियंका के अंतिम क्षणों में उनके पति विक्रम सिंह बिश्नोई और ससुर सही राम बिश्नोई उनके साथ थे। उनकी पार्थिव देह अहमदाबाद से जोधपुर होते हुए फलोदी के सुरपुरा लाई जाएगी, जहां गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रियंका बिश्नोई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। साथ ही, उन्होंने परिजनों को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति देने की कामना की है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूढ़िया ने बिश्नोई समाज से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का अनुरोध किया है और अंतिम संस्कार में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है।
पढ़ें ये खबरें भी
- शराबबंदी पर दोहरी कार्रवाई के आरोप से गरमाई बिहार की राजनीति, संतोष सुमन का बड़ा बयान
- ‘हमने अपनी धरती को बांग्लादेश के खिलाफ…’, यूनुस सरकार ने शेख हसीना पर लगाया भारत में रहकर कार्यकर्ताओं को भड़काने का आरोप, भारत ने दिया जवाब
- PRSI 47th Annual National Conference : सुशासन की सफलता प्रभावी, पारदर्शी और संवेदनशील संचार पर निर्भर करती है- बंशीधर तिवारी
- विधानसभा शीतकालीन सत्र : छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 पर विस्तृत चर्चा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के दीर्घकालिक विकास विज़न का रखा स्पष्ट रोडमैप
- Rajasthan News: सेशन न्यायाधीश के आदेश को बताया क्षेत्राधिकार से परे, हाईकोर्ट ने जताई आपत्ति, चीफ जस्टिस के संज्ञान में लाने के निर्देश


