Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने की योजना बना रहे भक्तों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने घोषणा की है कि 30 अप्रैल की रात 10 बजे से 1 मई की शाम 5 बजे तक, यानी 19 घंटे के लिए मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए बंद रहेंगे. यह बंदी बाबा श्याम के विशेष तिलक श्रृंगार और पूजा के कारण होगी.

मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि परंपरा के अनुसार, 1 मई को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इसके लिए 30 अप्रैल को रात 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. अगले दिन श्रृंगार के बाद 1 मई को शाम 5 बजे संध्या आरती के समय कपाट फिर से खोले जाएंगे. मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे कपाट खुलने के बाद ही दर्शन के लिए आएं.
भक्तों को सलाह: यात्रा की योजना समयनुसार बनाएं
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस सूचना के आधार पर बनाएं, ताकि मंदिर पहुंचने पर उन्हें निराशा न हो. कपाट खुलने के बाद भक्त हमेशा की तरह बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे.
कौन हैं बाबा श्याम?
बाबा श्याम को ‘हारे के सहारे’ और बर्बरीक का अवतार माना जाता है. महाभारत के अनुसार, बर्बरीक, जो भीम के पौत्र थे, कौरवों की ओर से युद्ध में शामिल होने वाले थे. उनके पास तीन शक्तिशाली तीर थे, जो युद्ध का रुख बदल सकते थे. भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण रूप में बर्बरीक से उनका शीश दान में मांगा, जिसे बर्बरीक ने बिना संकोच दे दिया. प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में वे ‘श्याम’ के नाम से पूजे जाएंगे.
पढ़ें ये खबरें
- नगर निगम की लापरवाही ले रही मासूमों की जान! : गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत, इससे पहले कई मवेशियों की जा चुकी थी जान, शिकायत के बाद भी खुला रहा गड्ढा, नेता प्रतिपक्ष ने कहा – बिल्डर और दोषी अफसरों पर हो कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में तेजी: 54 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को वितरित किए गए गणना प्रपत्र, मतदाता पोर्टल पर खुद भी भर सकते हैं अपना गणना प्रपत्र
- MP TOP NEWS TODAY: बीच सड़क काटा गर्लफ्रेंड का गला, किसान ने की सुसाइड की कोशिश, CM डॉ. मोहन 12 नवंबर को लाड़ली बहनों को देंगे 1500 रुपए, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- Rajasthan News: सचिन पायलट का सरकार पर तीखा हमला, कहा- सरकार विज्ञापन और भाषणों में व्यस्त
- ‘अंग्रेजों ने भारत को कई प्रकार से बांटा लेकिन…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा
