Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं में चल रही अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिले निर्देशों के बाद 124 डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है. जांच में इन कर्मचारियों की भूमिका साफ हो चुकी है और इन्हें सेवा से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ये सभी सरकारी कर्मचारी राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में वित्तीय गड़बड़ियों, पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को गलत लाभ दिलाने जैसे मामलों में शामिल पाए गए. विभागीय जांच में लगातार नए तथ्य सामने आए हैं और कुछ दोषियों को पिछले दिनों निलंबित भी किया गया है.
पिछले हफ्ते तीन से चार अस्पताल चिह्नित किए गए जो RGHS में शामिल ही नहीं थे, फिर भी फर्जी बोर्ड लगाकर योजना का लाभ ले रहे थे. इन अस्पतालों ने झूठे दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये के बिल उठाए. इसी तरह कई मेडिकल स्टोर्स पर भी बड़ी कार्रवाई शुरू है. गलत बिल बनाकर योजना से पैसा लेने वालों पर भारी पेनल्टी लगाई जा रही है और करोड़ों की रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है.
मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने चिकित्सा विभाग में हो रही गड़बड़ियों को गंभीर बताते हुए विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने साफ कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.
प्रदेश के करीब 5 हजार मेडिकल स्टोर्स की जांच जारी है. इन सभी के पेमेंट रोक दिए गए हैं और जिन डॉक्टरों की संलिप्तता पाई गई है, उन पर सख्त कार्रवाई होगी.
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : छत्तीसगढ़ में SIR की समय सीमा बढ़ी, फार्महाउस में 3 लोगों की मिली लाश, सेप्टिक टैंक में मिला नवविवाहित का शव, पुलिस भर्ती की चयन सूची रद्द करने हाईकोर्ट जाएंगे अभ्यर्थी, हसदेव नदी में डूबे तीनों बच्चों के शव बरामद, DSP Kalpana Verma मामले में चौंकाने वाला खुलासा, CM साय ने किया बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ठण्ड से कांपा ओडिशा !शाम छह बजे से सुबह नौ बजे तक घरों के अंदर रहने को लोग मजबूर
- ‘मैं एक लाख रुपये दे दूं तो भी वोट नहीं देगा’, मुस्लिम वोट पर हिमंता बिस्वा सरमा का बयान
- न तंत्र और न ही मंत्र आ रहा काम, 75 वर्षीय बुजुर्ग को 14 बार डस चुका है सांप, डसने से पहले देता है संकेत
- बिहार में शराब की तस्करी जारी, उत्पाद और पुलिस विभाग ने मिलकर 60 लाख का अवैध माल किया बरामद, दो लोग गिरफ्तार, अब उगलेंगे राज


