Rajasthan News: जयपुर: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी के बीच अहम मुलाकात हुई है. इन दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर है. यह मुलाकात हरीश चौधरी के सरकारी बंगले पर हुई जहां एक घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई.
बताया जा रहा है आगामी चुनाव में मारवाड़ की सियासीत को लेकर दोनों के बीच मंत्रणा हुई. हाल ही कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा के बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद अब सचिन पायलट को लेकर भी अटकलों को बाजार गर्म है.
बेनीवाल से हो सकता है गठबंधन!
ऐसी चर्चा है कि जाट वोटों के बिखराव को रोकने के लिए कांग्रेस और रालोपा में कुछ सीटों को लेकर गठबंधन हो सकता है, वहीं चौधरी इसके खिलाफ हैं. उन्होंने हाल ही में बेनीवाल पर निशाना भी साधा था. चौधरी ने कहा था कि बेनीवाल से गठबंधन को लेकर कोई सच्चा कांग्रेसी कल्पना भी नहीं कर सकता है. ऐसे में पायलट और चौधरी की मुलाकात को लेकर इसी मुद्दे को जोड़कर देखा जा रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: गांव में सड़क और पुल के अभाव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, मांग पूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
- मध्य प्रदेश का भविष्य देवास: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG के खास कार्यक्रम का आयोजन, BJP जिला अध्यक्ष ने मेट्रो का किया वादा
- हत्या या खुदकुशी? सहरसा में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
- खौफनाक खूनी वारदात : खाना नहीं बनाई पत्नी तो पति ने कर दी हत्या
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुई एक्टिव, हटाए जा रहे सभी राजनीतिक बैनर-पोस्टर