Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार मुताबिक 12 जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में तेज हवा, मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के 14 जिलों में ओरेंज अर्लट जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि नागौर, अजमेर, टोंक, जयपुर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और इन जिलों के आसपास क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं जोधपुर और जयपुर के कई हिस्सों में मेघगर्जन और बारिश का दौर जारी है। विभाग ने 18-19 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की आशंका जताई गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें