Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में उप जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मोर्चरी में रखे गए शव को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया। घटना के सामने आते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।

पीटीआई शिक्षक की संदिग्ध मौत
मृतक हेमचंद जोशी लखनऊ का रहने वाला था और बावड़ी गांव के एक निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) के रूप में कार्यरत था। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात भोजन के बाद सोने गए हेमचंद सुबह बेहोशी की हालत में मिले। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना दी, जिसके बाद उन्हें रींगस राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के पहुंचने पर सामने आई भयावह सच्चाई
मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन करीब एक घंटे के भीतर ही चूहों ने शव को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो शव की हालत देखकर स्तब्ध रह गए। चूहों ने न केवल शव को बुरी तरह कुतर दिया था बल्कि उसके हाथ और होंठ भी खा लिए थे। इस भयावह स्थिति को देखकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर नाराजगी जाहिर की।
घटनास्थल पर तनाव बढ़ने के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मामला शांत कराया। अंततः पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पढ़ें ये खबरें
- ‘Karate Kid: Legends’ के लिए Ajay Devgn और Yug Devgan ने दी अपनी आवाज, बच्चे के कराटे चैंपियन की कहानी दिखाएगी फिल्म …
- Bihar News: गंगा नदी के 45 बालू घाटों की ई-नीलामी शुरू, छोटे निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
- सीजफायर पर दिग्विजय ने उठाए सवालः बोले- सोफिया को प्रवक्ता बनाए जाने पर होड़ मची कि मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम रंग दिया जाए, पहलगाम आतंकियों की पहचान अब तक क्यों नहीं?
- नये वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, नए CJI गवई की बेंच करेगी मामले की सुनवाई
- Bihar News : दिल्ली जा रही बस में दिल दहलाने वाला हादसा, बिहार के 2 मासूम समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत