Rajasthan News: नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक के दूसरे दिन लगभग 5 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया इनमें 7 साल के बच्चे  से लेकर अस्सी साल तक के बुर्जुग शामिल रहे। वहीं एक 7 साल के दिव्यांग बालक ने 100 मीटर एथलेटिक्स में पूरे दमखम से दोड़ लगा कर सबको आश्चर्य चकित कर दिया।

आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि चौगान स्टेडियम में एथलेटेक्सि की 100, 200 एवं 400 मीटर स्पर्धाओं के फाइनल मैच एवं बॉस्केटबाल का क्वार्टर एवं सेमी फाईनल मैच खेले गये। वहीं किशनपोल जोन के सूरज मैदान में टैनिस बॉल, क्रिकेट का फाईनल मैच खेला गया ।

आदर्श नगर जोन के जामडोली खेल मैदान में वॉलीबाल का क्वार्टर एवं सेमी फाईनल मैच खेला गया वहीं कबड्डी व क्रिकेट के र्क्वाटर फाईनल मैच खेले गये।

उन्होंने बताया कि सिविल लाईन जोन में फुटबाल का सेमी फाईनल व फाईनल मैच खेला गया वहीं लड़के व लड़कियों की 200 व 400 मीटर की एथलेटिक्स की हिट्स करवाई गई फाईनल मैच 7 अगस्त को खेला जायेगा। नगर निगम हैरिटेज आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत एवं आदर्श नगर जोन उपायुक्त आशीष कुमार ने भी खेलों में हिस्सा लेकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की । 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें