Rajasthan News: जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम के समापन समारोह में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जोधपुर दौर को लेकर पुलिस के साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में होने वाले कार्यक्रम के तहत आसपास के क्षेत्रों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. कार्यक्रम से पूर्व सुरक्षा कारणों से प्रशासन द्वारा भी सैन्य हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक झुग्गी झोपड़ियां हटाकर वहां रह रहे लोगों को भी अं यत्र स्थान पर भेजा गया है. साथ ही आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करने के साथ ही शहर में वाहनों की चैकिंग भी बढ़ा दी गई है.
इसके अलावा लगातार पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों द्वारा होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस आदि की भी चैकिंग की जा रही है. शुक्रवार को राजस्थान पुलिस के डीजीपी ने भी जोधपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
पीएम मोदी के स्वागत में झलकेगी राजस्थान की संस्कृति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर दौरे के दौरान उनके स्वागत में राजस्थान की संस्कृति भी झलकेगी. पीएम मोदी का स्वागत राजस्थानी कला संस्कृति के माध्यम से किया जाएगा. जिसमे राजस्थान की संस्कृति से जुड़ी संगीत की प्रस्तुतियां आकयंण का केंद्र होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 13 बेटियों का समूह प्रस्तुति देगा. इस दौरान घूमर, कालबेलिया, गैर, कत्थक और चरी नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. प्रस्तुति देने वालों में डॉ. सीमा राठौड़, मयूराक्षी, नेहल, दीक्षा, तनीषा, काशवी, चार्वी, मयूरी, प्राची, कृति, प्रेक्षा, गुंजन और मंजरी शामिल है.
यह रहेगा पीएम का कार्यक्रम
प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को संभवतः शाम 4 बजे विशेष विमान से जोधपुर पहुंचेंगे. वे यहां से पाली रोड स्थित राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी देर शाम करीब 6.30 बजे पुनः विशेष विमान से दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री के जोधपुर प्रस्तावित जोधपुर दौरे से से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रविवार सुबह 10 बजे के करीब जोधपुर पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ करेंगे. समारोह में सुप्रीम कोर्ट केन्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मित्थल. ऑगस्टीन जार्ज मसीह, न्यायाधीश संदीप मेहता तथा केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें
- MP के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच: जीवाजी यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा मामला सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश, कलेक्टर को देनी होगी रिपोर्ट
- NEET UG 2025: पेन एंड पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा, NTA का फैसला एक दिन एक शिफ्ट में होगा एग्जाम
- हिप्नोटाइज कर महिला से ठगी: बदमाशों ने किया कुछ ऐसा कि पीड़िता ने खुद उतार कर दे दी सोने की चेन और अंगूठी, पल भर के लिए खो बैठी सुध बुध
- कानून के साथ लुका छिपी खेल रहा पूर्व डिप्टी सीएम का भाई, आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा कोर्ट, कस्टडी नहीं होने पर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति बने डॉ. रवि रत्न सक्सेना, आदेश जारी