Rajasthan News: राजस्थान सरकार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिंदू नववर्ष) के अवसर पर मनाए जाने वाले राजस्थान दिवस को इस बार भव्य रूप से मनाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें प्रदेशभर में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, व्यवस्थाएं और उनकी सफलतापूर्वक क्रियान्विति को लेकर चर्चा की गई।

युवाओं की भागीदारी को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन सुव्यवस्थित और भव्य तरीके से किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेशवासियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और युवाओं को विशेष रूप से जोड़ने के लिए नई पहल की जाए।
प्रदेशभर में होंगे भव्य आयोजन
राजस्थान दिवस के तहत जयपुर समेत प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, संगीत, प्रदर्शनी और अन्य पारंपरिक आयोजनों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पर्यटन, कला एवं संस्कृति, प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- CG Fraud News: फर्जी खाता खुलवाकर विदेश से ट्रांजेक्शन, 4 साल से फरार बैंक कर्मचारी गिरफ्तार…
- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान: 11 वर्षों में 1.45 करोड़ परिवारों को मिला शौचालय प्रोत्साहन
- Rajasthan News: प्रदेश भाजपा कार्यालय में 17 दिसंबर तक मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
- जाजपुर : राजनीतिक नेताओं के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 15 लोग घायल
- बॉम्बे हाईकोर्ट का महाराष्ट्र पुलिस से सवाल, ‘BNSS लागू है या नहीं…’, मांगा जवाब


