Rajasthan News: कोटा. रेल मंडल कोटा ने बीते जुलाई माह में टिकट चेकिंग से पौन तीन करोड़ रुपए कमाए हैं. रेल मंडल पिछले तीन माह में अब तक टिकट चेकिंग से 7.85 करोड़ रुपए कमा चुका है.

सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने मीडिया को बताया कि अप्रेल से जून माह तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गए सामान सहित कुल 1,20,339 मामलों से 7.85 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसमें बिना टिकट के 59407 मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 60911 मामले एवं बिना बुक गए सामान के 81 मामले शामिल हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें