Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दिल्ली में रोड शो करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है। अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था, लेकिन अब वे खुद भ्रष्टाचार के कारण जेल गए।

सीएम शर्मा ने कहा कि आप पार्टी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ नेता के साथ बदतमीजी की तो दिल्ली की माताओं-बहनों को सुरक्षा कैसे मिलेगी? दिल्ली की जनता भाजपा के पक्ष में वोट डालकर इन पाखंडियों को जवाब देगी।

Bhajan-lal-Sharma

बता दें कि सीएम भजनलाल ने ये बयान उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर लोकसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया के समर्थन में दिल्ली के रोहिणी में रोड शो करते हुए दिया। सीएम ने आगे कहा कि भारत में पिछले 10 वर्षों में किए गए अभूतपूर्व कार्यों से जनता का मोदी पर पूरी तरह से विश्वास कायम है।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करती है। इस पार्टी ने केवल परिवारवाद को आगे बढ़ाया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें