Rajasthan News: जयपुर. जिला न्यायालय क्रम-3 ने आठ साल पहले दिए गए रात्रि भोज से जुड़े पूर्व आईएएस अजीत सिंह (ex ias Ajit Singh) की पत्नी किरण सिंह के खिलाफ होटल क्लार्स आमेर (Clarks Amer Jaipur) के जीएम की ओर से दायर करीब नौ लाख रुपए का वसूली दावा खारिज कर दिया है.
कोर्ट ने कहा कि वादी ने वसूली राशि के संबंध में कोई भी मौखिक व दस्तावेजी साक्ष्य पेश नहीं किए हैं और ऐसे में वह अपने दावे को साबित करने में विफल रहा है. इसलिए वह किसी भी तरह की अनुतोष राशि भी प्राप्त करने का अधिकारी नहीं है. दावे में कहा गया था कि 18 जनवरी, 2016 को उनके यहां प्रतिवादी की ओर से दिए रात्रि भोज (Dinner) का कुल बिल 13,44,432 रुपए आया था. इसमें से प्रतिवादी ने 4.50 लाख रुपए भुगतान कर दिया था. वहीं शेष 8,94,432 रुपए बकाया का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में प्रतिवादी से ब्याज सहित बकाया दिलाया जाए.
जवाब में प्रतिवादी ने बताया कि वादी होटल ने झूठे तथ्यों के आधार पर उनके खिलाफ दावा किया है. Dinner के लिए जो राशि वादी होटल ने उन्हें बताई थी उसका पेमेंट उन्होंने कर दिया है. यह राशि भुगतान करते समय वादी ने उन्हें कोई बिल नहीं दिया. अब वादी की नीयत में खोट आ गया है और उसने बकाया राशि बताते हुए गलत तथ्यों पर उनके खिलाफ दावा किया है. उन्होंने किसी अन्य IAS के बेटे की शादी का प्रोग्राम जिस रेट पर तय किया था उसी रेट पर उसे लिया था. उस पर भरोसा कर ही उन्होंने 500 लोगों का डिनर रखा था. उनकी ओर से कोई भी राशि बकाया नहीं रखी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Morning News: PM मोदी वितरित करेंगे संपत्ति कार्ड, प्रदेश के 15.63 लाख हितग्राही होंगे लाभान्वित, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल करेंगे फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, आज छाया रहेगा कोहरा …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 18 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र और रजत मुकुट से बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 18 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन…