
Rajasthan News: जयपुर. जिला न्यायालय क्रम-3 ने आठ साल पहले दिए गए रात्रि भोज से जुड़े पूर्व आईएएस अजीत सिंह (ex ias Ajit Singh) की पत्नी किरण सिंह के खिलाफ होटल क्लार्स आमेर (Clarks Amer Jaipur) के जीएम की ओर से दायर करीब नौ लाख रुपए का वसूली दावा खारिज कर दिया है.

कोर्ट ने कहा कि वादी ने वसूली राशि के संबंध में कोई भी मौखिक व दस्तावेजी साक्ष्य पेश नहीं किए हैं और ऐसे में वह अपने दावे को साबित करने में विफल रहा है. इसलिए वह किसी भी तरह की अनुतोष राशि भी प्राप्त करने का अधिकारी नहीं है. दावे में कहा गया था कि 18 जनवरी, 2016 को उनके यहां प्रतिवादी की ओर से दिए रात्रि भोज (Dinner) का कुल बिल 13,44,432 रुपए आया था. इसमें से प्रतिवादी ने 4.50 लाख रुपए भुगतान कर दिया था. वहीं शेष 8,94,432 रुपए बकाया का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में प्रतिवादी से ब्याज सहित बकाया दिलाया जाए.
जवाब में प्रतिवादी ने बताया कि वादी होटल ने झूठे तथ्यों के आधार पर उनके खिलाफ दावा किया है. Dinner के लिए जो राशि वादी होटल ने उन्हें बताई थी उसका पेमेंट उन्होंने कर दिया है. यह राशि भुगतान करते समय वादी ने उन्हें कोई बिल नहीं दिया. अब वादी की नीयत में खोट आ गया है और उसने बकाया राशि बताते हुए गलत तथ्यों पर उनके खिलाफ दावा किया है. उन्होंने किसी अन्य IAS के बेटे की शादी का प्रोग्राम जिस रेट पर तय किया था उसी रेट पर उसे लिया था. उस पर भरोसा कर ही उन्होंने 500 लोगों का डिनर रखा था. उनकी ओर से कोई भी राशि बकाया नहीं रखी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- SEX सीडी कांड : भूपेश बघेल को बड़ी राहत, CBI की विशेष अदालत ने किया बरी, पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा – ‘सत्यमेव जयते’
- बिहार में लालू-अखिलेश समेत 44 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने वसूला 1 लाख 27 हजार का जुर्माना
- जनसुनवाई में बवाल: कलेक्ट्रेट परिसर में शख्स ने की जहर खाने की कोशिश, आर्थिक सहायता नहीं मिलने से था नाराज
- तहसीलदारों के खिलाफ सीएम मान करेंगे कार्रवाई, डेडलाइन हुई खत्म
- अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: SC के बाद अब दिल्ली HC ने भी दी क्रिश्चियन मिशेल को जमानत, 6 साल से जेल में है आरोपी