
Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी इंटरव्यू की डेट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए साक्षात्कार कार्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू का आयोजन 27 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक किया जाएगा.
सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा का आयोजन 2021 में किया गया था. कुल 43 पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम हुआ था. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब इंटरव्यू में शामिल होंगे. इंटरव्यू में अभ्यर्थी को अपने सभी शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स, वैध आईडी प्रूफ और फोटोग्राफ लेकर जाना होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें शेड्यूल?
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए News and Events सेक्शन में जाएं.
- यहां SO Interview डेट के लिंक पर क्लिक करें.
- इंटरव्यू का शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि लिखित परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2021 को किया गया था. चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए संपन्न होगी. इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए आयोग ने 26 अगस्त 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया था. आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर 2021 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2021 तक चली थी.
आवेदन के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री मांगी गई थी. वहीं आवेदन की अधिकतम उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई थी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने आवास पर आम लोगों के साथ जमकर खेली होली
- Breaking News: हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में लगी भीषण आग, कई फीट ऊपर तक उठीं आग की लपटें…
- MP Weather Update: गर्मी दिखाने लगी तीखे तेवर, प्रदेश में 40 डिग्री के पास पहुंचा दिन का तापमान, जानें मौसम का ताजा हाल
- मौत का खौफनाक मंजरः पिकअप में सवार होकर गंगा नहाने जा रहे थे कुछ लोग, फिर जो हुआ…
- दिल्ली दंगाः वांटेड आरोपी मोहम्मद हनीफ गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद, 6 साल से फरार था