Rajasthan News: उदयपुर. सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने उदयपुर के कॉपरेटिव डिपार्टमेंट (सहकारी विभाग) में घोटाले की शिकायत की है. मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी पांच पेज की शिकायत में अलग-अलग विषयों को लेकर शिकायत की है.
सलूंबर विधायक की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने सहकारी विभाग के शासन सचिव को पत्र भेजकर विधायक मीणा की शिकायत में शामिल घोटाले की जांच करवाने की बात कही है. साथ ही इस पर की जाने वाली कार्रवाई से विधायक को अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं.
शिकायत पत्र में अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रेम प्रकाश मांडोत, उप रजिस्ट्रार जयदेव देवल, थोक भंडार महाप्रबंधक राजकुमार खांडिया, कॉपरेटिव प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी, निरीक्षक विनोद कोठारी, मुख्य प्रबंधक कन्हैयालाल तथा प्रबंधक बैंक मीना नेभनानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री से कहा कि सहकारिता विभाग में करप्शन को लेकर जो शिकायत उनकी है उसकी जांच विभाग से नहीं करवा कर सीधे एसीबी से करवाई जाए. मुख्यमंत्री के नाम विधायक के अलावा भाजपा देहात किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी वालचंद सुधार ने भी शिकायत भेजी. उन्होंने भी 17 प्वाइंट का जिक्र करते हुए एसीबी से जांच कराने की मांग की. वे बोले कि ये गंभीर मामले हैं. ऐसे में विभाग से जांच कराना ठीक नहीं है, एसीबी से ही करानी होगी. ट्रैक्टर को लेकर भी फर्जीवाड़ा हुआ है. इस संबंध में उदयपुर जिले के भाजपा विधायकों को भी शिकायत देते हुए अवगत करवाया.
शिकायतों में ये लगाए आरोप
- उदयपुर कॉपरेटिव बैंक की लसाड़िया, धरियावद, सराड़ा, सलूंबर, भींडर ब्रांचों में फसल बीमा की राशि ऋण वितरण राशि से अधिक आती जो सदस्यों को नहीं मिला. ऋण पेटे समायोजन कर पुन ऋण वितरण.
- सराडा शाखा के जावद लेम्पस में फर्जी ऋण वितरण दिखाकर फर्जी ऋण माफी 2018 में करा दी, दस्तावेज तक फर्जी लगाए गए.
- राजसमंद में करीब 70 ट्रैक्टर और करीब 100 गोदाम का निर्माण कराया गया, जिसमें लाखों रुपए की कमीशनखोरी.
- उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार में दो करोड़ से अधिक की खरीदारी बताकर स्वच्छ जल परियोजना में बिना टेंडर किट की सप्लाई व्यापारी से मिलीभगत.
- फर्जी टैक्सियों के बिल लगाकर गड़बड़ियां.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी