Rajasthan News: जयपुर: जिला उपभोक्ता आयोग, प्रथम ने उपभोक्ता से विज्ञापन वाले कैरी बैग के लिए पैसे वसूलने पर शॉपर्स स्टॉप पर 6,500 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही आयोग ने वसूले गए 9 रुपए की राशि को ब्याज सहित वापस करने का आदेश दिया है। यह फैसला आयोग अध्यक्ष सूबे सिंह यादव और सदस्य नीलम शर्मा ने जसवंत शर्मा की शिकायत पर सुनाया।

इस मामले में जसवंत शर्मा ने अधिवक्ता राजकुमार टोंगावत के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी के अनुसार, 16 जून 2019 को वह शॉपर्स स्टॉप से कपड़े खरीदने गया था, जहां उसने 5,111 रुपए का बिल चुकाया। इस दौरान उसने देखा कि बिल में 9 रुपए कैरी बैग के लिए जोड़े गए थे, जबकि उस बैग पर शॉपर्स स्टॉप का विज्ञापन छपा हुआ था। जब जसवंत शर्मा ने बैग वापस करने और 9 रुपए वापस मांगने की बात कही, तो दुकानदार ने उसे देने से इनकार कर दिया।
शॉपर्स स्टॉप की ओर से अधिवक्ता आलोक जैन ने बचाव में कहा कि खरीदारी के दौरान जसवंत शर्मा ने कैरी बैग मांगा था और उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि बैग मुफ्त में नहीं दिया जाएगा। इसे जानने के बाद भी परिवादी ने स्वेच्छा से 9 रुपए देकर बैग लिया। विक्रेता ने सेवा में किसी प्रकार की चूक से इनकार करते हुए परिवाद को खारिज करने की मांग की।
फैसला: दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, आयोग ने माना कि विज्ञापन वाले कैरी बैग के लिए उपभोक्ता से पैसे वसूलना गलत है। इस मामले में दुकानदार पर 6,500 रुपए का हर्जाना और 9 रुपए की राशि ब्याज सहित लौटाने का आदेश दिया गया।
पढ़ें ये खबरें भी
- कुख्यात नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर पर पूर्व CM बघेल का बयान: कहा- हिड़मा का मारा जाना नक्सलियों की कमर तोड़ने वाली बात, सरकार की नीतियों पर उठाएं सवाल
- SC ने लागू किए कड़े नियम : अब बाघों के मुख्य निवास वाले हिस्से में टाइगर सफारी बिल्कुल बैन, जंगली जानवर से मौत पर मिलेगा 10 लाख का मुआवजा
- RJD पर भाजपा हमलवार: लालू के बयान पर शाहनवाज़ का पलटवार, कहा- रोहिणी बिहार की बेटी हैं
- इवेंट आर्गेनाइजर पर फायरिंग, टेंट हाउस संचालक समेत छह गिरफ्तार, बिहार के दो आरोपी शामिल…
- नजर हटी दुर्घटना घटी… खाई में गिरी अनियंत्रित वाहन, ड्राइवर की मौत

