Rajasthan News: देशभर में SIR को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जारी हैं. वोटर लिस्ट संशोधन अभियान पर सवाल भी उठ रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबका ध्यान खींच लिया. भीलवाड़ा में SIR की वजह से एक मां को अपना बिछड़ा बेटा 45 साल बाद मिल गया.

सूरज गांव के मझरे से लापता हुआ उदय सिंह करीब 1300 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ में गुमनामी की जिंदगी जी रहा था. बुधवार शाम वह अचानक अपने गांव पहुँचा तो तीन दशक से ढूंढ रहे परिजन उसे देखकर भावुक हो गए. मां की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे. खबर सुनकर दूर-दराज के रिश्तेदार भी मिलने आने लगे. पूरे गांव में मानो त्योहार जैसा माहौल बन गया. उदय सिंह का स्वागत दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाकर और बिंदौरी निकालकर किया गया.
उदय सिंह रावत 1980 में अचानक घर से गायब हो गए थे. परिजन लगातार खोजते रहे, लेकिन पता नहीं चला. उधर उदय सिंह छत्तीसगढ़ पहुंचकर एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करने लगे. बीच में एक सड़क हादसे में उन्हें सिर पर चोट लगी, जिससे याददाश्त चली गई और घर-परिवार की बातें धुंधली पड़ गईं. SIR अभियान शुरू होने पर दस्तावेजों की खोज में उन्हें अपने गांव का नाम सुराज और अपनी जाति याद आई.
इसी सुराग के आधार पर वह बुधवार को भीलवाड़ा के सुराज गांव स्थित स्कूल में वोटर फॉर्म की जानकारी लेने पहुंचे. उनकी बातें सुनकर रिकॉर्ड मिलान के दौरान स्कूल के शिक्षक को शक हुआ और उसने परिजनों को सूचना दी. 45 साल बीत चुके थे, पहचान आसान नहीं थी. लेकिन उदय सिंह ने परिवार की कई निजी यादें और बचपन की बातें बताईं, जिससे शक दूर होने लगा. अंतिम पुष्टि तब हुई जब मां चुनी देवी रावत ने बेटे के माथे और सीने पर पुराने घावों के निशान देखे. उन्हें यकीन हो गया कि उनका ही बेटा उनके सामने है.
बेटे के मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. ढोल-नगाड़ों और DJ के साथ जुलूस निकाला गया और उदय सिंह को घर लाया गया.
पढ़ें ये खबरें
- मौत की यात्राः तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाईं में समाई, 3 लोगों की उखड़ी सांसें, 5 गंभीर घायल
- Sex Racket का भंडाफोड़ : होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड, संदिग्ध हालत में मिले 31 युवक और 8 युवतियां
- सहरसा में नवविवाहिता के संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, छह माह पहले हुई थी शादी
- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में शामिल हुए CM योगी, कहा- संस्थान ने पीढ़ी दर पीढ़ी भारत की सांस्कृतिक चेतना, स्वर, लय और संस्कारों को दी नई पहचान दी
- PWD मंत्री ने जारी किया 2 साल का रिपोर्ट कार्डः 300 करोड़ से बनेगा इंजीनियर्स ट्रेनिंग सेंटर, नहीं बता पाए पर्यावरण अनुमति नहीं मिलने से कितने प्रोजेक्ट अटके



